
मुरादाबाद. समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने संभल की शाही जामा मस्जिद प्रकरण को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा, हर मस्जिद, हर दरगाह पर मंदिर क्यों ढूंढे जा रहे हैं. क्या पूरे हिंदुस्तान का माहौल खराब करने के लिए.आगे उन्होंने कहा, वैसे तो हकीकत यह है और तारीख भी गवाह है कि सम्राट अशोक ने 84 हजार बौध मठ बनवाए थे. आज वह सारे मठ कहां चले गए और कितने मठों के ऊपर मंदिर खड़े हुए हैं या कोई उन मठों पर भी याचिका डालेगा. क्या उन मंदिरों को भी खुदवाया जाएगा.आगे उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो रहम कर दें, यहां के रहने वाले लोगों पर. इन्हें प्यार मोहब्बत से क्यों नहीं जीने देते. हमारी मौजूदा सरकारों को इन मुद्दों के अलावा बताने और करने के लिए कुछ भी नहीं है.