भोपाल। छतरपुर पुलिस थाने में पथराव के आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई पर सियासत जारी है। मामले में बीजेपी कांग्रेस के अलावा बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने शासन की कार्रवाई को उचित बताते हुए समर्थन किया है। वहीं धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कांग्रेस ने संविधान के बहाने सियासी हमला बोलते हुए नसीहत दी है।
मामले में कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल चौधरी ने कहा कि- देश में अंबेडकर का संविधान चलेगा। धर्म के अंदर किस बात को क्या करना चाहिए और किस तरह के भाव को लाना चाहिए इसे समझें। संविधान पर रोज हमले किए जा रहे है। तालिबान की तरह नफरत के साथ नहीं चलेगा। धर्माचार्य का काम होना चाहिए कि कैसे धर्म के उसे प्रेम के भाव को बताएं। शास्त्री जी भगवान हनुमान जी को आराध्य मानते हैं, हनुमान जी के उस भाव को समझने का काम करें। भगवान का प्रेम का भाव था, नफरत का भाव नहीं था। राम का भाव जिसमें उन्होंने रावण से भी नफरत नहीं की थी। इस भाव को समझे इसमें नफरत फैलाने की जगह मूल मुद्दों की बात करने का काम करें। धर्माचार्य का काम होना चाहिए धर्म के प्रेम के भाव को, अच्छे भाव को बताने का काम करना न की इधर उधर की बात न करें।