भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की बड़ी बैठक होगी। कल शानिवार को राजधानी भोपाल में होने वाली इस मीटिंग में संघ, संगठन और सरकार के प्रमुख नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और क्षेत्रीय संगठन मंत्री यह मीटिंग लेंगे। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं।कल शनिवार को बीजेपी और आरएसएस की बड़ी समन्वय बैठक होगी। भोपाल में होने वाली इस मीटिंग में संघ, संगठन और प्रदेश सरकार के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे। यह बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल लेंगे।इस मीटिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे। भाजपा-आरएसएस की इस बैठक में संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी भी शामिल हो सकते हैं। वहीं जबलपुर से लौटकर सीएम डॉ मोहन यादव भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…