छत्तीसगढ के डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर अटैक, दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले सीएम विष्णु देव साय, जानिए क्या हुई बात

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को दिल्ली दौरे पर हैं. इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान वो अन्य विभागों के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान वो मंत्रिमंडल विस्तार पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं.

“साय सरकार गौ तस्करी के खिलाफ सख्त”
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि “भाजपा की विष्णु देव साय सरकार गौ तस्करी के खिलाफ सख्त है. प्रदेश में गौ तस्करों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस सरकार के संरक्षण में प्रदेश में गौ तस्करी हो रही थी.इनके अपने लोग गौ तस्करी में लिप्त थे.”

“कांग्रेस की मंशा को जनता समझ चुकी है”
साव ने कहा, “पांच सालों में उन्होंने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है. कांग्रेस मौत और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर राजनीति करती है. वो इन सब पर राजनीति कर प्रदेश की शांत फिजा को अशांत करना चाहते हैं. अब कांग्रेस की मंशा को प्रदेश की जनता समझ चुकी है.”

“सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी”
अरुण साव ने 19 जुलाई को होने वाली विधायक दल की बैठक पर भी बात की. उन्होंने कहा कि “बैठक के दौरान विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. साथ ही आगे की कार्ययोजना भी बनाई जाएगी.सदन में राज्य सरकार विपक्ष के हर मुद्दों का जवाब देने के लिए तैयार है. सदन चर्चा के लिए है, वो अपने मुद्दे उठाएं, हम जवाब देने के लिए तैयार हैं.”

इन मंत्रियों से मिले सीएम
वहीं, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक बंद होने को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा कर रही है. जो योजना प्रदेश के हित में हैं, उसके बारे में हम विचार कर रहे हैं. प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम होगा.
सीएम ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात भी की है. इसके अलावा केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नए सेंटर खोले जाने की दिशा में सार्थक चर्चा की. बनी सहमति के आधार पर राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेगी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

  • सम्बंधित खबरे

    विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…

    40 बागी विधायकों में से 5 को मिली हार, सामना के जरिए उद्धव ठाकरे ने शिंदे को राजनीति छोड़ने के वादे की दिलाई याद

    शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके राजनीति छोड़ने के वादे की याद दिलाई, यदि 2022 में अविभाजित शिवसेना के विभाजन के दौरान उनके साथ रहने वाले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!