
मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात बाइक सवार युवकों ने बीजेपी नेता की गोली \मारकर हत्या कर दी। मृतक मोनू कल्याणे वा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष पद पर था। साथ ही वह कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी था।जानकारी के मुताबिक बदमाश उसके पास पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से वह फौरन जमीन पर गिर गया। उसके दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।
घटना एमजी रोड थाने के चिमनबाग की है। बताया जा रहा है कि मृतक मोनू कल्याणे अपने साथियों के साथ खड़ा था। तभी पीयूष और अर्जुन नाम के दो लोग आए और उस पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद बीजेपी नेता जमीन पर गिर पड़ा। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामला राजनीति से जुड़ा है और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से जुड़ा है, इस वजह से आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।