
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कुंवारी नदी में एक कार के अंदर से दो कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। शव महिला और पुरुष का बताया जा रहा है जो करीबन 5 माह पुराना है। मृतक आपस में देवर और भाभी बाताए जा रहे हैं। आशंका है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला सिहोनिया थाना इलाके के गोपी गांव के पास कुंवारी नदी का है।

दरअसल आज कुंवारी नदी के रपटा का गेट खोला गया जिसके बाद एक कार पानी में तैरती हुई मिली। उस कार से एक महिला और पुरुष का शव देखा गया जिसके बाद ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मामले की खबर मिलते ही डीएसपी विजय भदौरिया समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शव चार-पांच माह पुराना बताया जा रहा है जिसकी वजह से वह कंकाल में तब्दील हो गया।

दोनों मृतक आपस में देवर भाभी बताए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि प्रेम प्रसंग में दोनों की हत्या हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों की हत्या के बाद शवों को गाड़ी समेत पानी में फेंक दिया गया होगा। जैसे ही पानी सूखा, कार दिखाई देने लगी और इस घटना की खबर लोगों को हुई। दोनों मृतकों के परिजनों ने गाड़ी के आधार पर पहचान कर ली है।