अपने ही बिछाए जाल में उलझी भाजपा, 48 में से सिर्फ 17 सीटों पर मिली गठबंधन को जीत, BJP को नुकसान

लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश के बाद सबसे बड़ा झटका महाराष्ट्र में मिला है। इसकी समीक्षा में कई खामियां सामने आई हैं। इसमें एक यह है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सात उम्मीदवारों की जीत में भाजपा का हाथ रहा लेकिन भाजपा के उम्मीदवारों को गठबंधन का साथ नहीं मिल सका। यही स्थिति अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बन सकती है। इससे यह चर्चा आम है कि भाजपा ने शिवसेना और एनसीपी के दो फाड़ कर जो जाल बिछाया था उसमें खुद ही उलझ गई है, जिससे विधानसभा चुनाव की डगर कठिन हो गई है।

लोकसभा चुनाव में मराठा आरक्षण, जातीय ध्रुवीकरण, संविधान बदलने का प्रचार और स्थानीय समीकरण भाजपा के खिलाफ रहे। तर्क दिया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ आने से सत्ता का सुख तो मिला लेकिन इससे भाजपा को दोहरा झटका भी लगा है। एक तो बड़ी पार्टी होने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा और इसका सीधा असर लोकसभा चुनाव में भाजपा की छवि पर भी पड़ा और बड़ी हार भी मिली। राज्य की 48 में से सिर्फ 17 सीटों पर महायुति की विजय हुई है जिसमें भाजपा को 9, शिंदे की शिवसेना को 7 और अजित पवार की एनसीपी को एक सीट मिली। वहीं, महा विकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया। चुनाव में कांग्रेस 13, एनसीपी (एसपी) 8 और शिवसेना (यूबीटी) ने 9 सीटें जीती हैं। पिछले चुनाव में भाजपा 23 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। पार्टी नेताओं का कहना है कि भरपूर मत शिवसेना व अजित पवार को मिले लेकिन भाजपा को उतना फायदा नहीं मिला।

मतों के स्थानांतरण व बेहतर समन्वय का मिला महा विकास अघाड़ी को फायदा
ठाणे, कल्याण और उत्तर-पश्चिम मुंबई से लेकर इचलकरंजी, बुलढाणा, मावल, संभाजीनगर (औरंगाबाद) में जहां भाजपा के विधायक थे वहां से अधिक लीड मिलने से शिवसेना की जीत आसान हो गई, लेकिन भाजपा के उम्मीदवारों के लिए ऐसा नहीं हो सका। वहीं, विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी में न केवल एक दूसरे को मतों का स्थानांतरण हुआ बल्कि शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के बीच गजब का समन्वय भी रहा। इसका सबसे अधिक लाभ उद्धव ठाकरे की शिवसेना को हुआ। जो मुस्लिम वर्ग कभी शिवसेना से दूरी बनाकर रखता था उसने भी उद्धव के उम्मीदवार को थोक में मत दिए। इससे शिवसेना (यूबीटी) भाजपा के बराबर सीटें जीतने में कामयाब हो गई। वहीं, भाजपा को अपने दम पर जूझना पड़ा।

परंपरागत मतों में हुई सेंधमारी
लोकसभा चुनाव में भाजपा के कोर वोटर कहे जाने वाले माली, धनगर (गड़रिया) और वंजारी (माधव) का समीकरण भी ढंग से नहीं बन पाया। धनगर समाज की नाराजगी से भाजपा को पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा की 12 सीटों पर झटका लगा। हालांकि अंतिम समय में धनगर समाज के नेता महादेव जानकर को परभणी से टिकट देकर महायुति ने समाज के मतों का इंतजाम सुनिश्चित किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जानकर भी चुनाव हार गए।

  • सम्बंधित खबरे

    सपा नेता माता प्रसाद बोले- मुझे कहीं भी जाने का अधिकार, DM ने सिर्फ कॉल से मना किया; संभल जाने पर सस्पेंस

    यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा। सपा ने पत्र जारी करके इसकी जानकारी…

    विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!