डीएवीवी (देवी अहिल्या विश्विद्यालय) एमबीए पेपर लीक के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें आइडलिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट इंदौर के कम्प्यूटर आपरेटर दीपक सोलंकी औ इसी कालेज के दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। आपरेटर दीपक (उम्र 25) रंगवासा रोड़ पर रहता है और इन छात्रों के साथ पेपर लीक करने में उसकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।
विभिन्न छात्र संगठनों ने पेपर लीक के मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली का विरोध किया था। इसके साथ पेपर लीक से संबंधित ज्ञापन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में दिया गया था। छात्र संगठनों द्वारा पेपर लीक करने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई थी तथा प्रकरण की जांच के संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन-3 एवं क्राइम ब्रांच में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद पुलिस आयुक्त इंदौर द्वारा तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करने और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश थाना प्रभारी थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर को दिया गया। जांच टीम ने समस्त परीक्षा केन्द्रों व सैकड़ों छात्रों से पूछताछ कर जानकारी ली और तकनीकी रूप से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद दीपक को पकड़ा गया।