
ग्वालियर. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. उमा भारती ने इंडिया गठबंधन को घेरते हुए बताया कि बीजेपी की इस लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं. ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है. मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
दरअसल, उमा भारती कल रविवार को ग्वालियर पहुंची थीं, यहां उन्होंने जयविलास पैलेस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्ष की एकता को मोदी विरोधी एकता करार दिया है.
400 नहीं 500 पार: उमा भारती
उन्होंने कहा कि यह मोदी के विचार विरोधी एकता नहीं है, जब तक यह किसी विचार की अधिष्ठान पर खड़े नहीं होंगे, तब तक यह मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. उमा भारती ने दावा किया है कि इस चुनाव में विपक्ष का पूरी तरह सुपड़ा साफ हो जाएगा. विपक्ष की सीटें और कांग्रेस की सीटें पहले से भी कम हो जाएगी. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार मोदी 400 नहीं 500 पार हो रहे हैं.
अडानी-अंबानी को लेकर कही ये बात
विपक्ष के मोदी पर अडानी-अंबानी को लाभ पहुंचाने के आरोपों का भी उमा भारती ने जवाब दिया है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि देश में मुद्रा योजना आदि से कई लोग आगे बढ़े हैं, इसलिए विपक्ष के आरोपों में दम नहीं है.