ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया राजपरिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया ने सुबह 9:28 पर दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। राजमाता के निधन की खबर सामने आते ही ग्वालियर में शोक की लहर छा गई। उन्हें ग्वालियर में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों का दौर भी शुरू हो गया है। सिंधिया परिवार की शाही छत्री परिसर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। संभावित है कि कल सुबह उनका पार्थिव शरीर ग्वालियर लाया जाएगा जहां सभी लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक उनके शव को सबसे पहले दिल्ली के आवास पर लाया जाएगा। जहां पर देश की राजनीतिक बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देगी और उसके बाद उनके पार्थिव देह को ग्वालियर लाया जाएगा। ग्वालियर के महल से शव यात्रा सिंधिया परिवार की छतरी के लिए रवाना होगी। जहां पर चबूतरा बनाया जा रहा है। चबूतरे को गाय के गोबर से लीपा जा रहा है। साथ ही एक बड़े स्थल को समतल किया जा रहा है।
क्योंकि ग्वालियर चंबल संभाग से लाखों की भीड़ उनके अंतिम संस्कार में पहुंचेगी। साथ ही देशभर के राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। बता दें कि सिंधिया परिवार की छतरी पर अंतिम संस्कार से जुड़ी तैयारियां शुरु हो गई है। सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है।
पिछले कुछ महीने से उनका इलाज चल रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. उनकी उम्र 70 साल थी।
पिछले दिनों तीसरे चरण के मतदान (गुना लोकसभा) से ठीक पहले ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से सिंधिया परिवार की राजमाता को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था। दिल्ली एम्स में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा।
राजमाता माधवी राजे सिंधिया अंतिम संस्कार संभावित शेड्यूल
- सुबह 10.30 ग्वालियर एयरपोर्ट आएगा पार्थिव देह
- 12 बजे से 3 बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव देह
- दोपहर 4 बजे सिंधिया परिवार की छतरी के लिए शव यात्रा होगी रवाना
- ज्योतिरादित्य सिंधिया मां के पार्थिव देह को काँधा देकर छत्री लाएंगे
- शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार।
अंतिम संस्कार में यह राजशाही परिवार और राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल
- गुजरात का गायकवाड़ राजघराना
- पटियाला राजशाही परिवार
- जम्मू कश्मीर राजपरिवार
- त्रिपुरा राजपरिवार
- नेपाल राजपरिवार
- धौलपुर राजपरिवार
- समथर स्टेट सहित छोटे राजघराना परिवार