रायपुर। पीएससी की जांच को लेकर कांग्रेस के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों के साथ धोखा किया गया है. बीजेपी ने सरकार बनते ही सीबीआई जांच का निर्णय लिया. जांच की प्रक्रिया चल रही है. कई लोग घबराए हुए हैं. कई लोगों के देश छोड़ने की खबरें भी आ रही हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है.ओडिशा दौरे को लेकर का कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश के अनुसार कार्य करती है. छत्तीसगढ़ में अलग-अलग लोकसभा सीटों को लेकर परिश्रम किया गया. अब ओडिशा में संगठन के निर्देश अनुसार जिम्मेदारी पूरा करेंगे. अब दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे पूरा करने का टारगेट है.
कांग्रेस नहीं लड़ेगी अगला चुनाव? दिग्गज नेता के बयान से हड़कंप, बताई वजह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने बुधवार को कहा कि जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो जाती, तब तक…