ग्वालियर। ऊपर से आ रही सूरज की तपन और नीचे आग की लपट से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। गर्मी का मौसम आते ही आग लगने के मामले भी सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनरल स्टोर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना मुरार थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी तिकोनिया इलाके की है। जहां ज्योति किराना एवं जनरल स्टोर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग इतनी भीषण थी कि इसमें दुकान मे रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक बंटी शिवहरे ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और पल भर में आग बढ़ गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया, क्योंकि पास में सिलेंडर रेफरिंग की भी दुकान थी। जिसमें कई सिलेंडर रखें हुए थे जो की आग की चपेट में आने से बच गए।