पटना में जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के युवा नेता सौरभ कुमार की बुधवार देर रात पटना के पुनपुन इलाके में हत्या की गई। वारदात के समय सौरभ पुनपुन के बढ़ईया कोल में शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें घटनास्थल पर ही सौरभ की मौत हो गई। वहीं उनके दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है। आक्रोशित लोगों ने पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस अभी तक हत्यारोपियों की पहचान नहीं कर पाई है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार 4 बदमाशों ने सौरभ पर करीब 5 राउंड फायरिंग की थी। सौरभ कुमार के सिर में 2 गोली लगी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि उनके दोस्त मुनमुन कुमार को 3 गोलियां लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सौरभ कुमार प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सौरभ कुमार के परिवार से मुलाकात की।
सिर और गर्दन में लगी गोली
पुलिस के अनुसार जानलेवा हमले में जेडीयू नेता सौरभ कुमार के सिर और गर्दन में गोली लगी है। गोली लगने के बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस हमलावरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी भरत सोनी ने कहा कि वे राजनीति और व्यापारिक संबंधों सहित सभी कोणों की जांच कर रहे हैं। सौरभ कुमार पर हमले के बाद गुस्साए जनता दल यूनाइटेड के समर्थक मौके पर जमा हो गए। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन ने हत्या के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश करे।