
महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे खरगे, राहुल और प्रियंका
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि राहुल गांधी 13 अप्रैल को भंडारा-गोंदिया निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगे, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 15 अप्रैल को चंद्रपुर में होंगी। खरगे आठ या नौ अप्रैल को रामटेक में होंगे। रामटेक, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर महाराष्ट्र के पांच निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं और इनके लिए चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे।