दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये खबर पूरी तरीके से फेक यानी गलत है.आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पार्टी से निष्कासित की खबर पार्टी के लेटर हेड पर दिखाई गई है. इसका पता तब लगा जब लेटर हेट की तारीख 2 फरवरी 2024 लिखा पाया गया. जबकि कल 1 फरवरी है. फेक खबरों का चलन सोशल मीडिया की वजह से तेजी से बढ़ा है. आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है और वो कुछ न कुछ हर मिनट सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है. फेक खबर में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
विधायक निर्मला सप्रे को सदन में अपने साथ नहीं बैठाएगी कांग्रेस, शीतकालीन सत्र में सदस्यता पर हो सकता है फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर भले ही अभी कोई फैसला ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस ने यह…