उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को क्षिप्रा नदी के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित मंगलनाथ मंदिर के पास श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर छोटी पुलिया से नीचे पानी में गिर गई। हादसे की जानकरी मिलने पर रेस्क्यू दल फ़ौरन मौके पर पहुंचा और कार को बाहर निकाला गया। कार में बैठे लोगों को हल्की मामूली चोट आई है। सभी का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।बताया जा रहा है कि कुछ श्रद्धालु कार में सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान मंगलनाथ मंदिर के पास उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार नीचे क्षिप्रा नदी में गिर गई। वहां मौजूद लोग फ़ौरन नीचे नदी में उतरे और बचाव करने का प्रयास करने लगे। वहीं कुछ देर बाद रेस्क्यू दल भी पहुंच गया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…