आज भारतीय शेयर बाजार की धमाकेदार तेजी पर शुरुआत हुई है और आईटी शेयरों की जबरदस्त बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है. बैंक निफ्टी में भी हल्की तेजी है पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार दो दिन चढ़ने के बाद सुस्त ट्रेड दिखा रहे हैं. आईटी स्टॉक्स की हरियाली से स्टॉक मार्केट गुलजार दिखाई दे रहा है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 426 अंक ऊपर चढ़कर यानी 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 72,148 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 126.35 अंक या 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 21,773 के लेवल पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स-निफ्टी के स्टॉक्स का हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही एनएसई निफ्टी के 31 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो का अपडेट जानें
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या ओपनिंग के समय 2000 शेयरों से ज्यादा है और गिरने वाले शेयरों की संख्या 278 के करीब है. बाजार में आज चौतरफा हरा निशान देखा जा रहा है और पिछले कुछ दिन से जिन शेयरों में उछाल है वो आज और ऊपर चढ़ते दिख रहे हैं.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स ये हैं
सेंसेक्स में इंफोसिस का शेयर 6.5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और निफ्टी भी 6.66 फीसदी ऊपर है. सेंसेक्स के दूसरे टॉप गेनर्स में विप्रो 3.89 फीसदी और टीसीएस 3.69 फीसदी चढ़ा है. टेक महिंद्रा 3.40 फीसदी और टाटा कंज्यूमर्स में 2.64 फीसदी ऊपर है. एचसीएल टेक 2.5 फीसदी की तेजी पर है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में इंफोसिस 6.66 फीसदी, विप्रो 3.86 फीसदी, टीसीएस 3.72 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.57 फीसदी ऊपर है और टाटा कंज्यूमर के शेयर 2.97 फीसदी चढ़े हैं. इसके गिरने वाले स्टॉक्स में एमएंडएम 1.49 फीसदी और पावरग्रिड 1.18 फीसदी नीचे हैं. एशियन पेंट्स एक फीसदी और एनटीपीसी 0.96 फीसदी गिरावट दिखा रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.89 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है.