ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर की साइबर और कंपू थाना पुलिस ने चंबल डीआईजी की पत्नी को ठगने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए ठगों में एक महिला सहित 3 शातिर ठग शामिल है। हाउस मेड उपलब्ध कराने के नाम पर चंबल रेंज के DIG कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा से ठगी की गई थी। 37 हजार रुपए ठगने वाले तीनों ठग फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए है। कंपू थाना पुलिस तीनों को ग्वालियर लेकर पहुंची है।
दरअसल चंबल डीआईजी की पत्नी को एक मेड ((घर का काम करने वाली नौकरानी)) की तलाश थी। उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन इंटरनेट पर सर्च कर अपने लिए राधा प्लेसमेंट सर्विस से मेड बुलाई थी। इसके लिए बाकायदा उन्होंने कंपनी को बतौर एडवांस 37000 रुपए ऑनलाइन पेमेंट किए थे। उनके यहां मेड भी गई, लेकिन उसने सिर्फ एक दिन काम किया। अगले दिन वह मौका पाकर गायब हो गई।
48 घंटे के अंदर पकड़ा
इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन मेड प्रोवाइड करने वाली राधा प्लेसमेंट सर्विस कंपनी को कॉल कर करने की कोशिश की, तो कंपनी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं दी गई। इतना ही नहीं उनसे अभद्र व्यवहार भी किया गया। बाद में सभी नंबर भी बंद हो गए। इस घटना के बाद उन्होंने कंपू थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने चंबल डीआईजी की पत्नी मेघा सिन्हा की शिकायत पर राधा प्लेसमेंट सर्विस से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी 420 का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे के भीतर ही इन शातिर ठगों को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
झारखंड के रहने वाले है ठग
पुलिस ने फरीदाबाद से डीआईजी चंबल के घर से फरार हुई मेड गुड़िया और उसके दो साथी वीरेंद्र और गणेश को गिरफ्तार कर लिया है। गणेश, वीरेंद्र बिहार और गुड़िया झारखंड की रहने वाली है। तीनों ठगों ने राधा प्लेसमेंट कंपनी के नाम से मेड उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी की थी। पुलिस इन सभी से पूछताछ में जुटी हुई है।
लाखों की ठगी कर चुके है आरोपी
पुलिस का कहना है कि यह लोग इसी तरह ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से मेड प्रोवाइड करने के बहाने लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। बड़ी मुश्किल से पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर पाई है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर इन्होंने और कहां-कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। किन-किन लोगों से ठगी की वारदात की है।