दिल्ली. संसद में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवकों ने हंगामा मचाया था. दोनों युवकों ने केन के जरिए धुआं भी फैला था. इसके अलावा परिसर में दो अन्य लोगों ने प्रदर्शन करते हुए केन के माध्यम से धुआं करते हुए तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाया था. अब इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एसआईटी गठित कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट अब इस मामले की तफ्तीश करेगी. संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में मौजूद चारों आरोपियों को स्पेशल सेल को सौंपा जा रहा है. इस सेल की कई दर्जन टीमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.
वहीं इस मामले में गृह मंत्रालय ने कहा, कमेटी इस बात की जांच करेगी कि सुरक्षा में कैसे चूक हुई और सुरक्षा में हुई कमी की वजह जानकर कार्रवाई करेगी. कमेटी इसके अलावा सुरक्षा बेहतर करने को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट देगी.
बता दें कि, संसद में शून्यकाल के दौरान 2 युवकों ने सांसदों के टेबल पर जमकर उछलकूद की. इस दौरान संसद में राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. दोनों युवकों ने पीले रंग का धुंआ भी छोड़ा, जिसे देखकर कई सांसद डर गए कि, कही ये कोई जहरीली गैस तो नहीं है. इस धुएं के बाद सांसदों के बीच डर का माहौल देखा गया.