मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने से पार्टी में खुशी की लहर है। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी कर ली है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी को बहुमत मिली है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने 82,317 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को शिकस्त दी है।2018 के विधानसभा चुनाव में महज 121 वोटों से हारने वाले बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह ने आखिरकार इस बार जीत हासिल कर ली है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को हराया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों के चलते हमारी जीत हुई है।नारायण सिंह कुशवाह ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमें जिताने के लिए मेहनत की है। प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाएं और लाड़ली बहना के चलते बीजेपी को जीत मिली है। मैं खाटू श्याम जी का परम भक्त हूं उनका आशीर्वाद भी मुझे मिला है।
दिसंबर से पहले कहर बरपा रही ठंड, कोहरे में डूबी राजधानी, ग्वालियर-चंबल में भी मौसम सर्द
भोपाल। मध्य प्रदेश में आ रही उत्तरी हवाओं से कई स्थानों पर रात का तापमान कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं ठंड की दस्तक से पहले आज यानी मंगलवार को…