बिलासपुर । बिलासपुर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार तथा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शनिवार को धुऑंधार चुनाव प्रचार करते हुए टिकरापारा, दयालबंद तथा तोरवा क्षेत्र में घर-घर दस्तक दी तथा भाजपा को जिताने की अपील करते हुए जनसमर्थन मांगा। चुनाव प्रचार के दौरान मिडिया से चर्चा करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा के घोषणा-पत्र से आम जनता में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो देश को गारंटी दी है उसकी गारंटी पूरे विश्व में होती है। बीते पॉंच साल में कांग्रेस शासनकाल में शहर में कोई विकास नही हुआ। शहर विधायक के लिए नाकामी भी छोटा शब्द है। बिलासपुर की जनता अब यह मानने लगी है कि बिलासपुर विधानसभा नेतृत्व विहिन है। शहर की जनता ने जिसे चुना और वही जनता यह महसूस कर रही है कि शहर नेतृत्व विहिन हो गया है, यह विचारणीय प्रश्न है। अमर अग्रवाल ने कहा कि जनता इंतजार कर रही है 17 नवम्बर को होने वाले मतदान का, और तीन दिसम्बर के बाद बिलासपुर की तरक्की का रास्ता खुल जाएगा। कल जैसे ही मोदी की गारंटी 2023 लांच हुआ, जनता में काफी उत्साह है और बिलासपुर की ही नही वरन् पूरे प्रदेश की जनता भाजपा सरकार बनाने के लिए आतुर है। प्रधानमंत्री मोदी को बोलना पूरे भारत में ही नही पूरी दुनिया में गारंटी है। मोदी की गारंटी पर पूरी दुनिया विश्वास करती है। जनता भाजपा को बहुत प्यार कर रही है और इंतजार कर रही है भाजपा के सरकार बनने का और शहर के विकास का। आज तोरवा, दयालबंद में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के अलावा जनता में भी काफी उत्साह दिखा। तोरवा में लोगों ने घर-घर अमर अग्रवाल की आरती उतारकर चंदन लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। चुनाव प्रचार के दौरान आज अशोक विधानी, निम्मा जीवनानी, बंधु मौर्य, ललित पुजारा, मोती गंगवानी, दीपक सिंह, नितिन छाबड़ा, राहुल सिंह, विन्नी विधानी, देवाशीष दत्ता, अमित सिंह के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
सोशल मीडिया में पोस्ट किया Video, कहा- मैं आत्महत्या कर रही हूं, बताया जिम्मेदारों का नाम
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में वीडियो शेयर किया, जिसमे…