
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सपा ने बुधनी से मिर्ची बाबा को टिकट दिया है। बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी हैं। वहीं सपा ने 5 सीटों पर प्रत्याशी भी बदले है। बिजावर से मनोज यादव की जगह रेखा यादव, पृथ्वीपुर से शिवांगी यादव की जगह मिनी यादव, गुन्नौर से जितेंद्र कुमार की जगह अमिता बागरी, देवतालाब से रामयज्ञ सोंधिया की जगह सीमा तोमर, गोहद से मोहन लाल की जगह जितेंद्र खटीक को प्रत्याशी बनाया है।

