अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धो डाला, पहली बार वर्ल्ड कप में हराकर रचा इतिहास

वनडे विश्व कप 2023 में उलटफेर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को इस विश्व कप का तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगान टीम ने इंग्लैंड को धोया था, जबकि नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्ता ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। 

पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। वहीं, अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए।

वनडे विश्व कप 2023 में यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार है। वहीं, अफगानिस्तान ने दूसरा उलटफेर करने के साथ ही अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई है। अब यह टीम छठे स्थान पर आ गई है, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम आखिरी पायदान पर है। इन तीन उलटफेर ने अंक तालिका और सेमीफाइनल के समीकरण काफी रोचक कर दिए हैं।

पहली पारी में क्या हुआ?
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 282 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली।

दूसरी पारी में क्या हुआ?
283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की। गुरबाज और इब्राहिम ने पावरप्ले में ही 60 रन जोड़ लिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। गुरबाज 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इब्राहिम ने रहमत शाह के साथ मिलकर 60 रन जोड़े। इब्राहिम 87 रन के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा। शहीदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी। पाकिस्तान के शाहीन और हसन अली को एक-एक विकेट मिले, लेकिन यह अफगानिस्तान को यादगार जीत से नहीं रोक सके। किसी विश्व कप में पहली बार अफगानिस्तान की टीम दो मैच जीती है। वहीं, वनडे में पहली बार पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है।

तीन साझेदारियों में जीत लिया मैच
अफगानिस्तान के लिए यह जीत इस वजह से भी खास है, क्यों कि इस टीम ने आज तक वनडे में 283 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं किया था। टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 130, 60 और 96* रन की तीन साझेदारियां कर जीत हासिल कर ली। कप्तान हशमतुल्लाह ने कहा भी कि टीम ने पेशेवरों की तरह से लक्ष्य का पीछा किया। टीम के बल्लेबाजी कोच अजय जडेजा ने जीत के बाद पूरी टीम को स्टेडियम में उनका हौसला बढ़ाने के लिए आए समर्थकों का धन्यवाद करने के लिए कहा। पूरी टीम ने स्टेडियम का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया।

नूर ने लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट
शफीक ने इस मैच के पांचवें ओवर में नवीन-उल-हक की शॉर्ट गेंद को मिड विकेट पर पुल के जरिए छक्का लगाया। यह इस विश्वकप में पावरप्ले के दौरान पाकिस्तान की ओर से लगाया गया पहला छक्का था। अच्छी शुरुआत के बावजूद नूर अहमद ने पाकिस्तान को शफीक और मोहम्मद रिजवान (8) के रूप में बड़ा झटका दिया। बाबर और सउद शकील (25) ने 43 रन जोड़े। बाबर बड़ी पारी की ओर जाते दिखाई दे रहे थे। वह 69 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा कर चुके थे, लेकिन यहां नूर अहमद ने बाबर को आउट कर दिया।

इफ्तिखार ने लगाए चार छक्के
206 रन पर पांच विकेट खोने के बाद शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने रनों की गति को बढ़ाया। इफ्तिखार ने इस दौरान चार छक्के लगाए और पाकिस्तान की वापसी करा दी। हालांकि नवीन उल हक ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर उनके अर्धशतक पूरे नहीं होने दिए।

AFG vs PAK Match Report and Highlights with scorecard Update as Afghanistan beat Pakistan by 8 wickets ODI WC
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

इब्राहिम-गुरबाज ने की 130 रन की साझेदारी
283 रन का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शुरुआत दिलाई। इब्राहिम ने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका यह वनडे में पांचवां अर्धशतक रहा। साथ ही उन्होंने वनडे में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिया। वहीं गुरबाज ने 38 गेंद में अपना कुल चौथा और इस विश्वकप का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने 93 गेंदों में 100 रन की शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। इन दोनों ने पाकिस्तान के प्रत्येक गेंदबाज की धुनाई लगाई। यह साझेदारी शाहीन आफरीदी ने 22वें ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज (65) को आउट कर तोड़ी। गुरबाज-इब्राहिम ने 127 गेंद में 130 रन जोड़े।

  • सम्बंधित खबरे

    टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन 

    मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…

    नीलामी में मालामाल हुए पंत, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वालों की लिस्ट

    आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की बंपर शुरुआत हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!