
भोपाल। राजधानी के सबसे अधिक मतदाताओं वाले गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर ने मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। राज्य शासन ने उन्हें करीब तीन साल पहले पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य मनोनित किया था।गौर ने आयोग की सदस्यता से इस्तीफा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेज दिया है। बता दें कि कृष्णा गौर को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 47 हजार वोटों से पराजित किया था। उनकी यह जीत प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी जीत थी।