
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने इंग्लैंड-अफ्रीका वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये का हिसाब-किताब मिला है, इसके अलावा पुलिस ने 4 लैपटॉप, 10 मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया गया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित निपानिया रोड के शिव वाटिका बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित फ्लैट में इंग्लैंड-अफ्रीका के बीच में हो रहे वर्ल्ड कप मैच पर सट्टा संचालित किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश देकर सात युवकों को पकड़ा है। सभी युवकों ने पढ़ाई करने के उद्देश्य से फ्लैट किराए पर लिया थे और सट्टा संचालित कर रहे थे।सभी युवक भोपाल के रहने वाले बताए जा रहे है। बताया गया कि पूछताछ में ऐसे नाम निकलकर सामने आए हैं जो कि अन्य क्षेत्रों में बैठकर सट्टा संचालित कर रहे हैं। उनकी भी धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है। जल्द इस मामले में पूरा खुलासा भी किया जाएगा।