
जबलपुर/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अगले माह 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन चुनावों के लिए जहां कांग्रेस ने 229 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं BJP भी 228 सीटों के लिए अपने पत्ते खोल चुकी है। वहीं प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में कई जगह पर विरोध के स्वर भी उठने लगे है। बीजेपी ने आज शनिवार को अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 92 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। जबकि दो सीटों को होल्ड में रखा गया है। वहीं इधर आज लिस्ट आने के बाद बीजेपी में बगावत के स्वर ने जोर पकड़ लिया। जबलपुर में मध्य से विधानसभा का टिकट तय होते ही महाभारत शुरू हो गया।बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और सीपी रवि के सामने ही प्रत्याशी के खिलाफ नारे लगे। बीजेपी के संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। यहां धीरज पटेरिया के समर्थक टिकट कटने से नाराज होकर विरोध कर रहे है। यहां से पार्टी ने अभिलाष पांडे को टिकट दिया है, जिसका विरोध हो रहा है। यही नहीं बल्कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए है।
इस दौरान बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ भी नाराज कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की कर दी. बीजेपी के संभागीय दफ्तर में तकरीबन एक घंटे तक हंगामा होता रहा. इस दौरान जमकर गाली गलौज भी हुई. नाराज कार्यकर्ताओं ने एक सिक्योरिटी गार्ड को भी धक्का मुक्की देते हुए नीचे गिरा दिया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को समझ लेंगे मीडिया के जाते ही कार्यकर्ताओं से बातचीत की जाएगी. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि उनके गार्ड के साथ धक्कामुक्की हुई है. वहीं, एक नाराज कार्यकर्ता मनीष जैन ने कहा कि यदि पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार नहीं बदलती है तो हम लोग चुनाव में काम नहीं करेंगे
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा टिकट को लेकर विरोध
इधर ग्वालियर में भी दक्षिण विधानसभा टिकट को लेकर विरोध शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के समर्थको ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। यहां से बीजेपी ने नारायण सिंह कुशवाह को टिकट दिया है। जिसका अनूप मिश्रा के समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया है। अनूप मिश्रा के घर के बाहर सैंकड़ो की संख्या में समर्थक जुटे हुए है। टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी दिख रही है। अनूप मिश्रा ने पूर्व में दक्षिण विधानसभा से टिकट मिलने का दावा किया था। लेकिन उनका टिकट कटने के बाद विरोध शुरू हो गया है।
BJP के सीनियर नेता जय सिंह कुशवाहा उर्फ बापू का इस्तीफा
टिकट जारी होने के बाद इधर BJP के सीनियर नेता जय सिंह कुशवाहा उर्फ बापू ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और मुरैना प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है। वे ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। जय सिंह कुशावाहा ने टिकिट पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में एक ही परिवार को ( माया सिंह और ध्यानेन्द्र सिंह) को 10वीं बार टिकट देना गलत है। इस पर नाराजगी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।