
भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज शनिवार को लंबे इन्तजार के बाद पांचवी सूची जारी कर दी। इस सूची में 92 सीटों की घोषणा की गई है, अब इस सूची के बाद भाजपा अब तक 228 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं इस सूची पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा नेतृत्वहीन होने के साथ ही दिशाहीन भी हो चुकी है। कमलनाथ ने कहा पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, बल्कि हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए नाम सामने कर दिए हैं। अब न भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा है और ना ही विधायकों का चेहरा।कमलनाथ ने कहा जनता के सामने 18 साल का कुशासन है और जनता उसे खारिज करने के लिए कमर कस चुकी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बहुत हद तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के अधिकांश प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी लगन और मेहनत से चुनावी समर में उतरना है और भाजपा की इस मन से हारी हुई टीम को औपचारिक रूप से ईवीएम के अंदर भी हरा देना है। जय कांग्रेस विजय कांग्रेस।
के.के मिश्रा ने भी साधा निशाना
भाजपा द्वारा आज जारी अंतिम सूची (दो नामों को छोड़) ने यह साबित कर दिया है कि जिन चेहरों की वजह से भाजपा सरकार 18 सालों तक बदनाम रही,उन्हें फिर टिकट देकर शीर्ष नेतृत्व ने उनके समक्ष किया “आत्म समर्पण”। उन्होंने कहा यानी अब यह स्पष्ट हो गया है कि “भ्रष्टाचार में माल के बंटवारे के 50% कमीशन में शीर्ष नेतृत्व का भी बराबरी का हिस्सा है।” बेभाव निपटने के लिए तैयार रहें।