
इंदौर। भारत में चल रहे क्रिकेट विश्वकप में करोड़ों के दांव लग रहे हैं। टूर्नामेंट चालू होने के साथ सटोरिए भी सक्रिय हैं। सटोरियों को पकड़ने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। जिसके पास से करीबन 80 लाख रुपए का सवा किलो सोना और 22 लाख 80 हजार रुपए नक़दी बरामद किया है। एक करोड़ से ज्यादा का माल बरामद होने के बाद पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ में जुट गई है। आरोपी युवक का नाम विशाल बताया जा रहा है।