
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी 19300 के पार पहुंच गया। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखनी शुरू हो गई। शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज और जोमैटो के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी।