इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) पर एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट का कब्जा हो गया है। अभिलाष खांडेकर MPCA के नए अध्यक्ष और संजीव राव नए सचिव होंगे। बता दें कि MPCA में अध्यक्ष सहित अधिकांश बड़े पदों पर सत्ताधारी सिंधिया गुट का कब्जा हो गया था क्योंकि इन पदों पर विरोध में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था।
सचिव के पद पर चुनाव हुआ और बेहद कश्मकश भरे मुकाबले में सिंधिया गुट के संजीव राव ने जीत दर्ज की। इस पद के लिए हुए चुनाव में संजीव राव ने कैलाश विजयवर्गीय गुट के अमिताभ विजयवर्गीय को 17 वोटों से हराया। वहीं पवन जैन कोषाध्यक्ष बने।
MPCA में 19 में से 14 पदों पर सिंगल दावेदार होने से निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया था। शेष 5 पदों के लिए 9 दावेदार मैदान में थे। सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए सत्ताधारी पैनल के पवन जैन के सामने प्रेम पटेल प्रतिद्वंद्वी थे। जबकि क्रिकेट समिति के 3 पदों के लिए प्रशांत द्विवेदी, मुर्तजा अली और योगेश गोलवलकर निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा देवाशीष निलोसे और सुनील लाहोरे भी मैदान में थे, लेकिन उन्हें कम वोट मिले।
सचिव के चुनाव पर थी सबकी नजरें
बता दें कि बुधवार सुबह से ही MPCA मुख्यालय होलकर स्टेडियम में गहमागहमी का माहौल था। 5 बजे तक वोटिंग हुई और उसके बाद परिणाम घोषित किए गए। चूंकि अध्यक्ष सहित 19 में से 14 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था, ऐसे में सभी की निगाहें सचिव पद के निर्वाचन पर थी जहां संजीव राव और अमिताभ विजयवर्गीय के बीच मुकाबला था। शुरू से ही इसे बेहद कांटे का मुकाबला माना जा रहा। जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ रही थी। अंत में संजीव राव ने रोमांचक टी20 मुकाबले की तरह ये मुकाबला केवल 17 वोटोंं से जीता। संजीव राव को 117 वोट मिले, जबकि विजयवर्गीय को 100 वोट मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पवन जैन को 145 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रेम पटेल को 67 वोट मिले। वहीं क्रिकेट समिति के लिए निर्वाचित प्रशांत द्विवेदी को 171, मुर्तुजा अली को 137 और योगेश गोलवलकर को 148 वोट मिले।
ये है अन्य निर्वाचित सदस्य
उपाध्यक्ष पद पर रमणीक सलूजा, सह सचिव पद पर सिद्धियानी पाटनी अकेले उम्मीदवार होने से निर्विरोध चुने गए। संस्थागत सदस्य के लिए इंदौर के सीसीआई से सिद्धार्थ कपूर और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से नमन कुमार सारस्वत चुने गए। कार्यकारिणी के 4 सदस्यों के लिए अक्षय धाकड़, धीरज श्रीवास्तव, रघुराजसिंह चौरड़िया और संग्राम कदम निर्विरोध निर्वाचित हुए।
MPCA के अब तक के अध्यक्ष
मनोहरसिंह मेहता (1957-58 से 1960-61), परमानंद पटेल (1961-61 से 1964-65), सतीश मल्होत्रा (1965-66 से 1981-82), माधवराव सिंधिया (1982-83 से 1999-00), श्रवण पटेल (2002-03 से 2005-06), ज्योतिरादित्य सिंधिया (2006-07 से 2013-14), संजय जगदाले (2014-15 से)।