इंदौर: जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत का संचालन शुरू हो गया है. अब जयपुर से इंदौर के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. इंदौरवासियों को इंदौर से जयपुर के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात जल्द ही मिल सकती है. इस बारे में रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. यह ट्रेन ब्लू की जगह भगवा रंग की होगी. पिछले दिनों इस ट्रेन की एक झलक भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. आइए जानते हैं यदि ये ट्रेन चलती है तो इसका रूट क्या हो सकता है.
कब से चल सकती है ट्रेन
इंदौर से दूसरी वंदे भारत ट्रेन सितंबर के पहले सप्ताह में इस रूट पर दौड़ती नजर आएगी. रेलवे इसकी तैयारी में जुट गया है. ये वंदे भारत नीले रंग की बजाय भगवा रंग की होगी. ट्रेन में 16 की बजाए आठ कोच होंगे. जोधपुर से साबरमती के बीच वंदे भारत का संचालन शुरू होते ही अब रेलवे ने जयपुर से इंदौर के बीच इस ट्रेन को चलने की तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड से तैयार रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं. जयपुर से पहले ही एक वन्दे भारत चल रही है. मेन्टेन्स की बात करें तो जयपुर में इन ट्रेनों का यार्ड मौजूद है. ऐसे में अलग से कोई तैयारी करने की जरूरत नहीं है.
ये होगा संभावित रूट
यह वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर से निकलकर अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम और उज्जैन होते हुए इंदौर तक जाएगी. वैसे देखा जाए तो सवाई माधोपुर, नागदा होते हुए भी इस ट्रेन का रूट निकल रहा है. लेकिन सवाईमाधोपुर में कैब चेंज या लुक रिवर्सल के चलते इस मार्ग को कैंसिल कर दिया जाएगा.
ये तो मिठाई का टुकड़ा मात्र है
इंदौर से कई बड़े शहरों के लिए वंदे भारत चलाने की मांग पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन कर चुकी हैं. हाल ही में जब पीएम मोदी ने भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी तो स्वागत मंच पर इंदौर में सुमित्रा ताई ने कहा था कि ये तो मिठाई का एक टुकड़ा है अभी और भी कई ट्रेनें इंदौर से चलना चाहिए.हम मिठाई के एक टुकड़े से संतुष्ट नही हैं.