भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी करेंगे। इसमें सभी मंत्रियों को घर से रात्रि भोज के लिए अपना-अपना टिफिन लेकर आना होगा। भोजन से पहले से विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही कैबिनेट बैठक भी की जाएगी। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टियां की जा रही हैं। सांसद और विधायक इस तरह के आयोजन कर चुके हैं।
इसकी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी मंत्रियों को सूचना दी गई है कि वे टिफिन बैठक के लिए अपने साथ घर से टिफिन लेकर आएं। सभी साथ मिलकर रात्रि भोज करेंगे। अभी तक मुख्यमंत्री आवास में जब भी देर शाम बैठकें होती हैं तो मुख्यमंत्री की ओर से भोज का प्रबंध किया जाता है। इस बैठक के पहले शाम साढ़े छह बजे से 11 जुलाई को प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर सत्ता पक्ष की ओर से उत्तर देने के लिए मंत्रियों को तैयारी करने के लिए कहा जाएगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले यह अंतिम सत्र होगा, इसलिए इसमें कांग्रेस पक्ष की ओर से आरोप लगाए जाएंगे। सरकार की ओर से मंत्री तथ्यों के साथ पलटवार करेंगे।उधर, कैबिनेट बैठक में प्रथम अनुपूरक बजट पर चर्चा हो सकती है।