
पीएम मोदी आज यानि शनिवार को शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम यहां करीब 362 लोगों से खाट पर बैठकर संवाद करेंगे। वह 25 आदिवासियों के साथ लंच भी करेंगे।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- पीएम मोदी दोपहर 12:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।
- दोपहर 2:15 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, यहां से 2:20 बजे लालपुर हैलीपेड के लिए रवाना होंगे।
- 3:15 बजे पीएम मोदी लालपुर हैलीपेड पहुंचेंगे, जहां से 3:20 बजे सभास्थल के लिए रवाना होंगे और 3:25 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- 3:30 बजे से 4:45 बजे तक लालपुर सभास्थल में रहेंगे, इस दौरान पीएम मोदी सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंग करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
- 4:50 बजे सभास्थल से ग्राम पकरिया के लिए रवाना होंगे। शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पकरिया ग्राम का भ्रमण कर संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ भोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- शाम 7:05 बजे ग्राम पकरिया से लालपुर हैलीपेड के लिए रवाना होंगे। शाम 7:15 बजे लालपुर हैलीपेड पहुंचेंगे, जहां से शाम 7:20 बजे जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। रात 8:20 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल से पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

एसपीजी पर पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी
पीएम मोदी करीब दोपहर 3:25 बजे शहडोल के लालपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से लालपुर मैदान पर कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पकरिया गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों से संवाद कर भोज करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसपीजी ने सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर जांच शुरू कर दी है। पीएम मोदी की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना भी शुक्रवार शाम शहडोल पहुंचे थे और लालपुर सहित कार्यक्रम स्थल का उन्होंने जायजा लिया था। डीजीपी ने फाइनल रिहर्सल का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। शनिवार सुबह भी डीजीपी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी ने खुद ले लिया है, और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।