
नगर निगम ने सातवीं बार स्वच्छता रैंकिंग के लिए कमर कस ली है। शहरभर मेें समान सफाई हो, इसलिए नगर निगम ने शहर को स्वच्छता रैंकिंग दी। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इस माॅडल को स्वच्छ भारत मिशन ने अपनाया और देशभर के शहरों को वार्डों मेें इसे लागू करने को कहा है।
सोमवार को रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित समारोह मेें पुरस्कारों की घोषणा हुई। सर्वश्रेष्ठ वार्ड का पुरस्कार वार्ड 59 (तिलक नगर क्षेत्र)को मिला। इस वार्ड में स्वच्छता के लिए कई बेहतर काम हुए। पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि वार्ड की ज्यादातर बेकलन को हमनेे साफ किया। एक बेेकलेन में पोहा पार्टी भी आयोजित की गई। वार्ड में शत-प्रतिशत डोर टू डोर कचरा उठाया जाता है।
इस मौके पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में स्वच्छता ने एक जनआंदोलन का रुप ले लिया है। अब सफाई लोगों की आदत में शुमार हो चुकी है। इंदौर का नागरिक दूसरे शहर में जाकर गंदगी देखता है तो उसे अच्छा नहीं लगता। शहरवासियों के सहयोग के कारण इंदौर सातवीं बार भी स्वच्छता रैकिंग में नंबर वन आएगा। हर वार्ड में दो सफाईमित्र, एक वाहन चालक व हेल्पर का सम्मान किया गया। स्वच्छ संस्थानों में होटल सयाजी, श्रीमाया, कोकिलाबेन अस्पताल, आरटीपीसी परिसर, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, सांठा बाजार मार्केट एसोसिएशन को पुरस्कृत किया गया।
नहीं आए कांग्रेस पार्षद
इस आयोजन में कांग्रेस पार्षद शामिल नहीं हुए। कांग्रेस पार्षदों के दो वार्ड के पुरस्कार की घोषणा की गई, लेकिन कोई मंच पर पुस्कार लेने नहीं आया। मेयर का कहना है कि यह स्वच्छता रैंकिंग का आयोजन था। कांग्रेस पार्षदों को इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
सर्वश्रेष्ठ वार्ड का पुरस्कार लेते पार्षद राजेश उदावत