इंदौर नगर निगम में अतिरिक्त स्वीकृति के नाम पर करोड़ो रूपये का भुगतान बिना टेंडर बुलाये वांछित ठेकेदारों को किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । जिसे लेकर कांग्रेस महासचिव श्री दिलीप कौशल ने सूचनाओ के आधार लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत की थी जिसे लोकायुक्त भोपाल द्वारा स्वीकार कर शिकायत क्रमांक 203/2019 पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है ।
सूत्रों के अनुसार विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोषसिंह भदौरिया जो इस प्रकरण की जांच कर रहे है ने आरोपियों को नोटिस जारी कर अपराध से जुड़ी सभी फाइलों को स्वयं लेकर उपस्थित होने के निर्देश जारी किए है ।
नगर निगम विधान तथा पी.डब्लू.डी के नियमो अनुसार अतिरिक्त्त स्वीकृति 10 से 25 % तक देने का उल्लेख है वही निगम के कामकाज संचालन प्रक्रिया एवं मध्यप्रदेश राजपत्र अनुसार 1 लाख रुपये से अधिक के काम का टेंडर बुलाया जाना जरूरी है परंतु नगर निगम की महापौर ने एम.आई.सी प्रस्ताव करके बिना टेंडर के भुगतान की स्वीकृती दी वही पूर्व आयुक्त श्री मनीषसिंह एवं श्री देवेन्द्र सिंह ने भी मनचाहे ठेकेदारों को अतिरिक्त स्वीकृति के नाम पर 142% तक का भुगतान बिना टेंडर के नियम विरुद्ध कर दिया जिसमें वर्तमान आयुक्त श्री आशीष सिंह ने भी भुगतान की अनुसंशा कर भुगतान किया एवं अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर ने अन्य आरोपियो से मिलकर उक्त दस्तावेज एवं अनुबंध बनाये व दस्तखत किये और आरोपीगणों ने संगनमत होकर करोड़ो रूपये का भुगतान नियम विरुद्ध प्राप्त कर बटवारे से अपवंचन किया ।
इसी प्रकार वाइट चर्च चौराहे के विकास के नाम पर 3 अलग अलग कार्य आदेश एक ही काम के जारी किए है । लोकायुक्त संगठन को श्री दिलीप कौशल ने उक्त के संबंधित शिकायत शपथ पत्र सहित की है जिसमे आरोपीयो के कब्जे से फाइलें जप्त करने तथा जांच कर करवाई करने की मांग की है जिसके प्रथम परीक्षण उपरांत लोकायुक्त संगठन द्वारा महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व आयुक्त श्री मनीष सिंह, आयुक्त श्री आशीष सिंह, अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह, पूर्व अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर, अधीक्षण यंत्री श्री एन.एस तोमर, कार्यालय अधीक्षक श्री विजय सक्सेना, कंप्यूटर आपरेटर श्रीमती पूर्वा सराफ एवं ठेकेदारों सहित कुल 23 के विरुद्ध शिकायत क्रमांक 203।2019 पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ करते हुवे आरोपिययो को दिनांक 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक दस्तावेज प्रस्तुत करने तथा उपस्थित होने का सूचना पत्र जारी किया है ।
इंदौर।