इंदौर। 22.70 लाख की लागत से इंदौर हाई कोर्ट परिसर में कैंटीन बनाई जाएगी। सोमवार को प्रशासनिक जस्टिस एससी शर्मा व अन्य जजों के साथ अनेक एडवोकेट्स की मौजूदगी में इसका भूमिपूजन हुआ।
यह कैंटीन हाईकोर्ट के रवींद्र नाटय गृह के पास वाले हिस्से में बनेगी। लंबे समय से वकीलों द्वारा हाई कोर्ट परिसर में कैंटीन की मांग की जा रही थी क्योंकि इसके अभाव में वकीलों को चाय नाश्ते के लिए इधर उधर जाने को मजबूर होना पड़ता है। बाहर से आने वाले वकीलों को भी यह समस्या आती थी।
इसके चलते हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा यह कैंटीन स्वीकृत की गई है।आज के कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट आनंद मोहन माथुर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश आर भटनागर, उपाध्यक्ष अमर सिंह राठौर आदि ने भूमि पूजन के बाद कुदाली चलाकर निर्माण कार्य की शुरुआत की।
इस अवसर पर बार सचिव पंकज सोहनी, सह सचिव अखिल गोधा, पूर्व उपाध्यक्ष रितेश ईनानी, कार्यकारिणी सदस्य राहुल हार्डिया, श्याम सिंह ठाकुर, चेतन जोशी, धर्मेंद्र खानचंदानी, राकेश सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे। बार उपाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया किया कैंटीन 3 से 4 माह में बंद कर तैयार हो जाएगी।