इंदौर में कचरा गाड़ी में लगी आग के बाद ड्राइवर को गाड़ी से तुरंत कूद कर अपनी जान बचाना पड़ी। समय रहते अगर उसे जानकारी नहीं मिलती तो बड़ा हादसा हो जाता।
इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर गुरुवार दोपहर कचरा गाड़ी में भीषण आग लग गई। सड़क चलते लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह तुरंत ही फैल गई। आग के चलते एक तरफ का ट्रैफिक बंद कर दिया गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। मामला हवा बंगला के जोन नंबर 14 की कचरा गाड़ी का है।
पहले आसपास के लोगों ने भी गाड़ी पर पानी डाला लेकिन आग नहीं बुझी । बाद में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू किया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रैफिक बाद में पुन: चालू करवा दिया गया।
ड्राइवर आकाश अग्रवाल ने बताया वह गाड़ी में डीजल डलवा कर लौट रहा था। इस दौरान डीजल टैंक के निचले हिस्से में आग लग गई। पीछे आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने उसे आग के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वह गाड़ी साइड में खड़ी कर कूद गया। कुछ देर बाद पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।