नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार मासिक रेडियो बुलेटिन ‘मन की बात’ (Man ki Baat) कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की भी शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी एक दिन पहले ही 28 सितंबर को अमेरिका की सात दिनों की यात्रा से स्वदेश लौटे हैं. मोदी ने इस मौके पर कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए इस दीपावली के मौके पर देशभर में सम्मान अभियान चलाया जाए. ‘सेल्फी विद डॉटर’ की तरह ‘भारत की लक्ष्मी’ (#BharatKiLaxmi) अभियान चलाया जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि आज की मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा. लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो रही हैं. हम सभी हिंदुस्तान वासियों को उनके प्रति बहुत सम्मान है और लगाव है. वो उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते हैं. पीएम ने कॉल पर कहा, ‘लता दीदी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अग्रिम बधाई दे दूं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन किया.’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्यौहार मनाएंगे. आप सभी को आने वाले त्यौहारों की ढेर सारी शुभकानाएं. प्रधानमंत्री ने आग कहा, ”नवरात्रि के साथ ही, आज से, त्योहरों का माहौल फिर एक बार, नयी उमंग, नयी ऊर्जा, नया उत्साह, नए संकल्प से भर जाएगा. फेस्टिवल सीजन है न! आगे कई हफ्तों तक, देशभर में, त्योहार की रौनक रहेगी. हम सभी, नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गा-पूजा, दशहरा, दीवाली, भैयादूज, छठ पूजा अनगिनत त्यौहार मनाएंगे. आप सभी को, आने वाले त्योहारों की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.”
उन्होंने कहा कि त्यौहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्यौहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और इसी को तो कहते हैं – ‘चिराग तले अंधेरा’. ये कहावत एक शब्द नहीं है, हम लोगों के लिए एक आदेश है, एक दर्शन है.
देश के सारे विद्यार्थियों, टीचर और परिजनों से मेरा आग्रह है कि आप स्ट्रेस फ्री इग्जाम से जुड़ें पहलुओं को लेकर के अपने अनुभव मुझे बताइए, सुझाव बताइए। उस पर मैं सोचूंगा और उसमें से जो मुझे ठीक लगेगा उसको मैं मेरे अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करूंगा: पीएम मोदी
स्ट्रेस फ्री इग्जाम से जुड़ें
मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा, ”देश के सारे विद्यार्थियों, टीचर और परिजनों से मेरा आग्रह है कि आप स्ट्रेस फ्री इग्जाम से जुड़ें पहलुओं को लेकर के अपने अनुभव मुझे बताइए, सुझाव बताइए. उस पर मैं सोचूंगा और उसमें से जो मुझे ठीक लगेगा उसको मैं मेरे अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करूंगा.”
ई-सिगरेट पर बैन लगाया है
हाल ही में भारत में e-cigarette पर प्रतिबंध लगाया गया. e-cigarette के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है. सामान्य cigarette से अलग e-cigarette में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है. e-cigarette पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ताकि नशे का यह नया तरीका हमारे युवा देश को तबाह न कर दे.
प्लास्टिक से मुक्त होने का संकल्प
आज जब हम गांधी 150 मना रहे हैं, तो इसके साथ ही 130 करोड़ देशवासियों ने single use plastic से मुक्त होने का संकल्प लिया है. मुझे विश्वास है, आप सब 2 अक्टूबर को single use plastic से मुक्ति के लिए होने वाले अभियान का हिस्सा बनने वाले ही होंगे.
रन फॉर यूनिटी
आपको याद है, कि, 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती है. ‘#एकभारत_श्रेष्ठभारत’ हम सबका सपना है और उसी निमित्त, हर वर्ष 31 अक्टूबर को,#RunForUnity. हिंदुस्तान में उस दिन देश की एकता के लिए हमें दौड़ना है. तो आप अभी से तैयारी शुरू कीजिए.
आप हिंदुस्तान को देखें
मोदी बोले, ”15 अगस्त को मैंने लाल किले से कहा था कि 2022 तक आप भारत के 15 स्थानों पर जाएं. कम से कम 15 स्थान और वो भी हो सके तो एक रात, दो रात रुकने का कार्यक्रम बनाएं. आप हिंदुस्तान को देखें, समझें, अनुभव करें.”
TTCI में बहुत सुधार किया
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”27 सितम्बर को #WorldTourismDay मनाया गया. आपको जानकर ख़ुशी होगी कि #India ने TTCI में बहुत सुधार किया है. आज हमारा रैंक 34 है. अगर हमने और कोशिश की तो आज़ादी के 75 साल आते-आते हम tourism में दुनिया के प्रमुख स्थानों में अपनी जगह बना लेंगे.”
दीवाली के दिनों में पटाखों से बचें
मन की बात के आखिर में मोदी ने कहा, ”मेरे प्यारे देशवासियों, आप सब को फिर एक बार विविधता से भरे हुए भारत के विविध-विविध त्योहारों की भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हां ! ये भी ज़रूर देखना, कि, #दीवाली के दिनों में पटाखे वगैरह से कहीं आगजनी, कहीं किसी व्यक्ति का नुकसान न हो जाए.”
उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार सामूहिकता की महक भी लाते हैं,सामूहिकता के संस्कार भी. सामूहिक जीवन ही एक नया सामर्थ्य देता है. आइये ! मिलजुल करके उमंग से, उत्साह से, नये सपने,संकल्प के साथ हम त्योहारों को मनाएं. फिर एक बार बहुत-बहुत शुभकामनाएं.