अहमदाबाद । गुजरात में कोरोना संक्रमण ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य के 21 जिलों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है और पिछले 24 घंटों में 402 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे अधिक अहमदाबाद में 219 नए केस दर्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना से आज दो लोगों की मौत हो गई। कोरोना केसों की चिंताजनक वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। लगातार कोरोना के मामलों के चलते लोगों में भी दहशत है। 402 नए केसों के साथ राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1529 पर पहुंच गई है। जिसमें 7 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। जबकि 1522 लोग स्टेबल हैं। राज्य में अब तक 1267581 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 11050 लोगों की मौत हो चुकी है। आज अहमदाबाद और कच्छ में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक कोरोना के 219 केस अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए हैं। राजकोट कॉर्पोरेशन में 28, सूरत कॉर्पोरेशन में 25, मोरबी में 18, अमरेली में 15, मेहसाणा में 12, राजकोट में 12, वडोदरा में 11, साबरकांठा में 9, सूरत में 7, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 6, वलसाड में 5, भरुच में 3, जामनगर कॉर्पोरेशन में 3, नवसारी में 3, आणंद में 2, भावनगर कॉर्पोरेशन में 2, गांधीनगर में 2, अहमदाबाद, बनासकांठा, भावनगर, दाहोद, गिर सोमनाथ, कच्छ, पंचमहल और पोरबंदर में 1-1 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 402 नए केस पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए।
झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…