भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा सपरिवार बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भग्रह से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन व अभिषेक किया। बता दें कुछ दिनों पहले विराट कोहली भी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल पहुंचे थे।
महाकाल मंदिर के सह प्रशासक आरके तिवारी ने बताया कि इन दिनों बाबा महाकाल के दरबार में वीआईपी के दर्शन करने आने का क्रम जारी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे, जिसके बाद गुरुवार दोपहर को भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा ने भगवान श्री महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उनके साथ परिजन उपस्थित थे। जिन्होंने भी गर्भग्रह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गर्भग्रह में दर्शन करने के बाद नीतीश राणा ने नंदी हॉल में बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया।
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने किए महाकाल दर्शन
गुरुवार सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय फग्गनसिंह कुलस्ते विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भग्रह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन रुद्राभिषेक किया।
बाबा महाकाल का पूजन अर्चन के बाद केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय का जाप किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के उपरांत कुलस्ते महाकाल मंदिर में स्थित अन्य मंदिरों पर भी दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान कुलस्ते ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।
विराट कोहली ने भी किए थे दर्शन
बता दें कि इंदौर टेस्ट खत्म होने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। दोनों भस्मारती में शरीक हुए और गर्भगृह में पूजा भी की। दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में भगवान का आशीर्वाद लिया। आरती संपन्न होने के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।