गाँव-गाँव तक पहुंचकर समस्याओं को सुनकर किया जायेगा उनका निराकरण….
शहर के समीप रंगवासा में शिविर सम्पन्न
शिविर में 131 हितग्राहियों को लगभग 90 लाख रूपये से अधिक की मदद
इंदौर :
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य शासन नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण के लिये कटिबद्ध है। नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये भटकना नहीं पड़े, इसके लिये आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की पहल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नागरिकों को अपनी समस्याओं के लिये भटकना नहीं पड़ रहा है। उन्हें जिला तथा विकासखण्ड और तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव-गाँव तक अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू किया गया है। अधिकारी अब गाँव-गाँव जा रहे हैं और शिविर लगाकर समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। श्री पटवारी आज यहां इंदौर शहर के समीप स्थित ग्राम रंगवासा में आयोजित विशाल शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, श्री सदाशिव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे। ग्राम रंगवासा में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत विशाल शिविर लगाया गया। इस शिविर में 448 आवेदन आये, इसमें से लगभग 200 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शेष के लिये समय सीमा तय की गई। इस शिविर के माध्यम से 131 हितग्राहियों को लगभग 90 लाख रूपये से अधिक की मदद दी गई। मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण अभी नहीं हुआ है, उनके समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाये। समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जायेगा। ऐसी व्यवस्था बनायी जायेगी कि उन्हें हर साल एक निर्धारित दर पर उनकी उपज का विक्रय हो। उन्होंने कहा कि किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ करने की प्रक्रिया जारी है। श्री पटवारी ने कहा कि अवैध कालोनियां नहीं बनें, इसके लिये अभियान चलाया जाना चाहिये। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राजस्व संबंधी प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण करें। निराकरण में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
ग्रामीणों को नही पड़ेगा भटकना, ग्राम पंचायतें बन रही है
शासकीय कार्यालयों की तरह
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का इंदौर जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये जिला मुख्यालय, जनपद और तहसील मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उनकी समस्याओं का यथासंभव स्थानीय स्तर पर ही निराकरण किया जायेगा। आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव-गाँव शिविर लगाये जा रहे हैं।
जिले की ग्राम पंचायतों को ग्राम सचिवालय के रूप में बनाया जा रहा है। इससे अब सभी ग्राम पंचायतें एक शासकीय कार्यालय की तरह कार्य करने लगेंगी। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत आने वाली समस्याओं का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सदाशिव यादव ने भी सम्बोधित किया।शिविर में पोषण आहार माह के अन्तर्गत आज उपस्थित सभी जनों को पोषण आहार की शपथ दिलायी गई। आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगवासा में आयोजित शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अन्त्यावसायी, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, लोक सेवा प्रबंधन, पीएचई, शिक्षा, ग्रामीण विकास, खाद्य आदि विभागों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण किया।
शिविर में योजनाओं का मिला सीधा लाभ
शिविर में मंत्री श्री पटवारी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चयनित हितग्राहियों को लाभान्वित किया। बताया गया कि इस शिविर के माध्यम से 131 हितग्राहियों को लगभग 90 लाख रूपये से अधिक की मदद दी गई। इसमें स्वसहायता समूहों को ऋण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण, ट्रायसिकल वितरण, पेंशन स्वीकृति राशि, गणवेश के लिये चेक, साइकिल वितरण आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
शिविर में जरूरतमंद लोगों ने बनवाये आधार तथा नि:शक्त कार्ड
शिविर में आधार बनाने के लिये भी स्टाल लगाया गया था। इस स्टाल के माध्यम से लगभग 30 आवेदकों ने आधार कार्ड बनवाये। इसके अलावा शिविर में नि:शक्तजनों के नि:शक्त कार्ड बनाने के लिये भी स्टाल लगाया गया था। इस स्टाल के माध्यम से 25 नि:शक्तजन ने नि:शक्तता के कार्ड बनवाये। इनके लिये इन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता था तथा लाइन में लगना होता था।इस शिविर के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत पता करने के लिये जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना के निर्देशन में अधिकारियों के दल ने ग्राम कलारिया पहुंचकर आँगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत पता की।