चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा है कि खरगोन जिले के महेश्वर और मण्डलेश्वर के बीच खारिया गाँव से लगी शासकीय भूमि पर नया मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है। भारत सरकार को इस सम्बन्ध में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। डॉ. साधौ ने कहा कि इससे प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या बढने के साथ क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ भी मिलने लगेंगी।
राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यशाला
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ महेश्वर में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एंव नियंत्रण कार्यशाला में शामिल हुई। इसमें महेश्वर एवं बडवाहा के 68 फ्लोराईड़ प्रभावित गाँवों के सरपंच, सचिव, जिला एवं ब्लॉक अधिकारी ने भाग लिया।
मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा एवं पंचायत विभाग के समन्वय से फ्लोरोसिस पर नियंत्रण कायम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि फ्लोरोसिस प्रभावित गाँवों को फ्लोराईड़ मुक्त बनाने की योजना शीघ्र लागू की जायेगी।
Delhi में चुनावी दंगल का आगाज, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे, आचार संहिता लागू
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। दिल्ली…