
इंदौर में रोज सुबह डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए आने वाले वाहनों पर नया गीत सुनाई देगा। मंगलवार को मेेयर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता का नया गीत लॉन्च किया है। इसके बोल हैं- मनाएं स्वच्छता का त्यौहार, सातवीं बार, छुएगा सातवां आसमान सातवीं बार। इस मौके पर मेयर ने कहा कि स्वच्छता इंदौर की पहचान है, इंदौर स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन है। अब स्वच्छता के सातवें आसमान को छूने को तैयारी हमें करना है। इसके लिए स्वच्छता के नए गीत की लाॅचिंग की गई है, ताकि शहरवासी उसे रोज सुनकर प्रेरित हो सकें।
समारोह में नगर निगम की पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इंदौरियों को जो दायित्व सौंपा जाता है उसे वे दक्षता के साथ पूर्ण करते हैं। जिस प्रकार से स्वच्छता को इंदौर ने जन आंदोलन बनाकर देश में सिरमौर बनाया है।
यह सिलसिला इस साल भी बरकरार रहेगा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि एक बार स्वच्छता में सिरमौर बनना आसान है, लेकिन लगातार सिरमौर बने रहना बहुत ही कठिन है। इसे इंदौर ने कर दिखाया। देश के अन्य शहरों ने स्वच्छता माॅडल अपनाया है। कृष्णकुमार अष्ठाना ने कहा कि नगर निगम इंदौर द्वारा पत्रिका नागरिका का विमोचन आज किया गया है, इंदौर ने भारत ही नहीं बल्कि देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह पत्रिका इंदौर शहर की आवाज बनकर जन-जन तक पहुंचेगी। इस अवसर पर जनक पल्टा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, अरविंद तिवारी, रामचन्द्र शर्मा वैदिक, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, निरंजनसिंह चैहान, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया आदि मौजूद थे।