इन्दौर । राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग की कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्राओं को नि:शुल्क सायकल प्रदाय योजना लागू की गई है। योजना अंतर्गत कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत ऐसी छात्राएं, जिन्हें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9वीं में सायकल प्रदाय नहीं की गई हो, उन्हें कक्षा 11वीं में घर से दूर अन्य ग्राम की उच्चतर माध्यमिक शाला में प्रवेश लेने पर अन्य ग्राम जाने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग की दर अनुसार सायकल योजना की राशि 3 हजार 192 रूपये प्रदान की जाना है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के क्रियांवयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जिला इन्दौर से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों में से पात्रता अनुसार कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्राओं को आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग जिला इन्दौर से संचालित योजनांतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग की दर से राशि 3 हजार 192 रूपये प्रति छात्रा को सायकल क्रय हेतु प्रदाय किये जायेगें।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…