दक्षिणी कश्मीर के शोपियां ज़िले के शीरमाल इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए, जिसमें से एक आतंकी आईपीएस अधिकारी का छोटा भाई बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल आतंकी शमसुल-हक-नमी आईपीएस इनामुल का छोटा भाई है. इनामुल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो नॉर्थ ईस्ट में पोस्टेड हैं. आपको बता दें शमसुल-हक नमी मेडिकल का छात्र था. वो श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र जकुरा में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन मेडिकल साइंसिस से बीयूएमएस कर रहा था. 7 आतंकियों के मरने के बाद शमसुल बना आतंकी शमसुल-हक नमी के घर पर पिछले साल अप्रैल में एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें 7 आतंकवादी मारे गए थे. इस मुठभेड़ के केवल एक महीने बाद शमसुल हक अचानक अपने कॉलेज से गायब हुआ और मई में उसके आतंकी बने की खबर मिली. शमसुल के आतंकी बनने की बात तब साफ हुई जब हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से बुरहान वाणी की बरसी पर उसकी बन्दूक लेकर तस्वीर जारी की. शसोशल मीडिया पर उसका एके-47 लेकर एक फोटो वायरल हुआ जिसमें उसके आतंकवाद में शामिल होने की तारीख 25 मई, 2018 लिखी गई थी.
PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का आज उद्घाटन कर दिया है. रामेश्वरम में उन्होंने सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. रामनवमी के अवसर…