
भोपाल । राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव (CS) इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल केंद्र सरकार ने उनके रिटायरमेंट के दिन बुधवार को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। इकबाल सिंह का कार्यकाल 30.11.22 खत्म होने वाला था। इकबाल सिंह बैंस सीएम शिवराज के सबसे भरोसेमंद अफसरों में माने जाते हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं। इसके पहले सीएम सचिवालय में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं। बैंस जुलाई 2013 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर संयुक्त सचिव बनकर दिल्ली चले गए थे, तो सीएम शिवराज ने सरकार बनने के बाद अगस्त 2014 में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह करके वापस बुलाया और अपना प्रमुख सचिव बनाया था।इसके अलावा सीहोर, खंडवा, गुना और भोपाल कलेक्टर भी रह चुके हैं।