
नई दिल्ली: सीजेआई यूयू ललित ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. वह भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. केंद्र सरकार ने सीजेआई उदय उमेश से अपना उत्तराधिकारी नामित करने के लिए कहा था. मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश को नामित करते हैं.
बता दे कि केंद्र सरकार ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे अपना उत्तराधिकारी नामित करने के लिए कहा था. प्रधान न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश को नामित करते हैं. इस परंपरा के अनुसार, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं.
विधि एवं न्याय मंत्रालय ने प्रधान न्यायाधीश (CJI) उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे नए सीजेआई के नाम की सिफारिश करते हुए नियुक्ति से संबंधित ज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था. न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित आठ नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनका कार्यकाल 74 दिन का ही है.
प्रधान न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश को नामित करते हैं. इस परंपरा के मुताबिक, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश हो सकते हैं और वह नौ नवंबर को सीजेआई पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं. अगर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ अगले सीजेआई बनते हैं तो उनका कार्यकाल दो साल का होगा.