
इंदौर :जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर आये। यहां उन्होंने विधायक संजय शुक्ला के निवास पहुंचकर उनके पिता वरिष्ठ जनप्रतिनिधि विष्णुप्रसाद शुक्ला के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये तथा शोक संतप्त परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।