
इंदौर: इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान श्री खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान श्री गणेश के दर्शन किये और मंदिर के पुजारी ने गृह मंत्री को पूजा पाठ कराया,उनको श्री गणेश जी की फोटो फ्रेम भेट की । उनके निजी सहायक वीरेंदर पांडेय भी उनके साथ पूजा में मौजूद थे। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।