
इंदौर : देशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिले का पहला कबड्डी स्टेडियम सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डकाच्या में बनेगा। इसके लिये राज्य शासन द्वारा सवा तीन करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र के 30 गांवों में पारिवारिक, सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। तीन पंचायतों में स्वच्छता के लिए नाली एवं ड्रेनेज के निर्माण कार्य भी होंगे।
मंत्री तुलसी सिलावट ने इन सौगातों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास जिले और प्रदेश का विकास है। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री सिलावट ने बताया कि 30 गांवों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी तरह तीन पंचायतों केलोद हाला, मांगलिया और रामपिपलिया में स्वच्छता के लिए नाली एवं ड्रेनेज के निर्माण कार्य हेतु 45 लाख रूपये की मंजूरी मिली है।
इन गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन।
उन्होंने बताया कि जिन गांवों में सामुदायिक भवन बनेंगे उनमें बारोली, रिंगनोदिया, बड़ोदिया, सुल्लाखेड़ी, डकाच्या, कुडाना, चिमली, पोटलोद, हिण्डोलिया, जम्बुडी सरवर, गुरान, कछालिया, धरमपुरी, पंचोला, बीबीखेड़ी, सिलोटिया, बुढ़ी बरलाई, भौण्डवास, पुर्वाडादाई, सेमलिया रायमल, पेड़मी, कम्पेल, खुड़ेल, गारिया, सेमलियाचाउ, जगमाल पिपलिया, बुरानाखेड़ी, जनकपुर, बड़ियाहाट तथा खंडेल शामिल हैं।